होम / Bihar Weather: मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार में चलेगी खतरनाक लू

Bihar Weather: मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार में चलेगी खतरनाक लू

• LAST UPDATED : April 6, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Weather: मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। आने वाले सात से आठ अप्रैल को खतरनाक लू पड़ने की आशंका है। लोगों को इन चिलचिलाती गर्मी के बीच महज जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है। वहीं दूसरी ओर मजदूरों को भी ध्यान में रखते हुए उनके काम करने की टाइमिंग को बदलने को कहा गया है।

तापमाम में दो से चार डिग्री की वृद्धि

राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी देखी जी रही है। पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी का एहसास हो रहा है। आकड़ों के मुताबिक पटना समेत ज्यादातर जिलों के तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं पटना के इन पांच दिनों के तापमान में 2.2 डिग्री की वृद्धि देखी गई है।

मोतीहारी में रही सबसे ज्यादा गर्मी

बता दें कि शुक्रवार को राजधानी का तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर से भी ज्यादा पटना और बिहार के अन्य शहरों का तापमान रहा। जैसलमेर का तापमान 39.1 रहा। वहीं बिहार का सबसे गर्म शहर मोतीहारी रहा, यहां का तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: CM नीतीश को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

Also Read: Lok Sabha Election 2024: नमांकन के बाद फूट-फूटकर रोए पप्पू यादव, बोले ….क्या कमी थी

Also Read Bihar News: दो हजार के नोट बदलने के मामले में 14 गिरफ्तार, बिहार के इस जगह का मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox