India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Bihar Weather: राजधानी पटना समेत बिहार के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई शहरों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक के पार पहुंच चुका है। कई जगह तो ऐसी गर्मी पड़ रही है जिससे दिन के समय लोगों का घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4 दिनों के लिए राज्य के 11 जिलों में सीवियर हीट वेब का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं बुजुर्ग और बच्चों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। शेखपुरा जिले का तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग की के मुताबिक आने वाले 4 दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। जानकारी के अनुसार चार दिनों में बिहार के कई शहरों का तापमान 43 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
बता दें कि मौसम विभाग ने औरंगाबाद, शेखपुरा, बेगुसराय, गया, लखीसराय, सिवान, कैमूर, खगड़िया, बक्सर, गोपालगंज, जमुई और नवादा में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन दिनों पटना में हीट वेव चलने के कारण से चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार पटना में आज का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जा सकता है। जिसकी वजह से पूरे हफ्ते तेज गर्मी पड़ने की संभावना है।
Also Read: Bihar Accident: मालगाड़ी से ऑटो की खतरनाक टक्कर, 1 की मौत कई घायल
Also Read: Bihar : शादी का खाना मेहमानों को पड़ा भारी, 24 लोग अस्पताल में हुए भर्ती