India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Weather News: बढ़ रही गर्मी के वजह से विवाह और शादी वाले घरों में खासा परेशानी देखने को मिल रही है। शादी की वजह से लोग घर से बाहर निकलने पर मजबूर हैं। तापमान बढ़ने की वजह से लोग सड़कों पर कम दिख रहे हैं। वहीं शाम के वक्त मार्केट में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। पारा बढ़ने के कारण लू की भी आशंका बनी हुई है।
पारा 42 डिग्री के पार
बिहार के कुछ जिलों में मौसम अपना रंग दिखा रहा है। मंगलवार यानी 23 अप्रैल को पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। सुबह होते ही लोगें को अच्छी खासी गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं दोपहर होते ही चिलचिलाती धूप के कारण लू चलने लगती है। लोग बाहर निकलने के बजाए घर में रहना मुनासिब समझ रहे हैं। तेज धूप की वजह से शादी और विवाह वाले घरों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शादी के कारण घर से निकलने पर मजबूर
जायादातर लोग घर में शादी होने की वजह से घर से निकलने पर मजबूर हैं। वहीं दोहर के वक्त लोग सड़कों पर कम दिख रहे हैं, लेकिन शाम होते ही बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। तेज धूप होने के बावजूद लोगों को कामकाज के सिलसिले से घर से बाहर निकला पड़ रहा है। उन्हें तेज धूप के साथ उमस का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं 11 बजे दिन से ही सड़कें वीरान पड़ रही हैं।