होम / Bihar Weather: स्कूल में घुसा बारिश व नाले का पानी, सड़क पर हाजिरी बना रहे शिक्षक

Bihar Weather: स्कूल में घुसा बारिश व नाले का पानी, सड़क पर हाजिरी बना रहे शिक्षक

• LAST UPDATED : July 4, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Weather: बक्सर जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित सहयोगी मध्य विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में हुई बारिश के कारण विद्यालय परिसर में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

यह है पूरा मामला

नाले का पानी ओवरफ्लो होकर स्कूल परिसर और क्लासरूम में भर गया है, जिससे शिक्षकों और छात्रों का स्कूल परिसर में प्रवेश करना मुश्किल हो गया है। इस स्थिति ने स्कूल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि शिक्षकों को मजबूरन सड़क पर ही छात्रों की उपस्थिति दर्ज करनी पड़ रही है। यह दृश्य कैमरे में कैद होने पर इस समस्या की गंभीरता सामने आई।

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, जानें क्या-क्या कहा

शिक्षकों ने बताया कि रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में पढ़ने आते हैं, लेकिन भीषण जल जमाव के कारण पढ़ाई-लिखाई में भारी दिक्कतें हो रही हैं। वर्षा का पानी विद्यालय परिसर में जमा हो जाता है, और इसके साथ ही नगर परिषद द्वारा बनाए गए नए नाले का पानी भी उलटी दिशा में बहकर विद्यालय परिसर में जमा हो जाता है। इससे पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न हो रही है और छात्रों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

बच्चो और शिक्षकों ने बताया

शिक्षकों ने इस समस्या पर जोर देते हुए बताया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। विद्यालय में सुविधाओं की कमी के कारण छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है, और शिक्षकों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चो ने बताया की कक्षा में पानी भरा है कैसे पढ़ेंगे हम, हमें बहुत परेशानी हो रहीं है।

इस समस्या का समाधान तत्काल किया जाना आवश्यक है। नगर परिषद और संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में शीघ्रता से कदम उठाने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: IAS KK Pathak: IAS केके पाठक का फिर किया तबादला, जॉइन नहीं किया राजस्व विभाग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox