होम / Bihar Weather: बिहार में किसानों के लिए आफत बनी बारिश, ओले गिरने से फसलों को हुआ भारी नुकसान

Bihar Weather: बिहार में किसानों के लिए आफत बनी बारिश, ओले गिरने से फसलों को हुआ भारी नुकसान

• LAST UPDATED : March 19, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar Weather: फागुन माह के आखिरी चरण में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश ने किसानों की मेहनत को खतरे में डाल दिया है। बिहार के जहानाबाद जिले में मंगलवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि से कृषि फसलों को नुकसान हुआ। रात 8:00 बजे के बाद आंधी और बिजली के साथ ओले गिरने से खेतों में सफेद ओले गिरे और किसानों की मेहनत डूब गई।

ये भी पढ़ें:- MS Dhoni: धोनी के नाम दर्ज है यह शानदार रिकॉर्ड, कोहली और रोहित भी आसपास नहीं

किसानों के मुताबिक ओलावृष्टि से दलहनी फसलों के साथ-साथ गेहूं, आम और अन्य फसलें भी प्रभावित हुई हैं। इससे कई किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बारिश से मसूर और चना जैसी फसलों को भी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से गेहूं की उपज दर में भी गिरावट आयी है।

हो सकती है अधिक बारिश (Bihar Weather)

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार तक दक्षिण बिहार में अधिक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है। किसानों को मौसम के इस बदलाव को ध्यान में रखना होगा और अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए तैयार रहना होगा।

ये भी पढ़ें:- महागठबंधन में पशुपति पारस की एंट्री को लेकर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, जानें क्या कहा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox