India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के भागलपुर में हवाई अड्डे के निर्माण पर चर्चा शुरू हो चुकी है। डीएम नवल किशोर चौधरी ने जमीन की देखी करके रिपोर्ट भेज दी है। एक बार फिर से बिहार सरकार की कैबिनेट में भागलपुर स्मार्ट सिटी में हवाई अड्डे बनाने की प्रक्रिया पर मोहर लगा दिया है। आपको बता दे कि इन मुद्दों पर काफी समय से चर्चा चल रही थी। जानकारी के मुताबिक 5 साल तक भागलपुर में घरेलू विमान के लिए हवाई अड्डे स्थापना की थी पर ज्यादा समय तक के चल नहीं सका। उसके बाद भागलपुर में उड़ान बंद कर दे गई पर फिर भी कई बार वापस हवाई अड्डे की स्थापना की बात उठाई गई। अब आखिरकार भागलपुर स्मार्ट सिटी में हवाई अड्डे के निर्माण पर कदम उठाए जा रहा है। इतना ही नहीं इस मंदिर को लेकर हवाई सेवा संघर्ष समिति ने कई मोर्चे और आंदोलन की है पर बात नहीं बनी। जानकारी के मुताबिक कुल 33 दिनों तक आंदोलन जारी था।
Read More: NEET 2024: बिहार में भी नीट परीक्षा परिणाम को लेकर मच रही हलचल, कांग्रेस आंदोलन पर उतारू
हवाई जहाज़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमल जायसवाल से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि काफी सालों से हवाई अड्डे की मांग भागलपुर के लिए पर इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा था। राजनीतिक पार्टियों ने तक इस मुद्दे पर मांग किया था। रण में भी देखा गया था और इसकी जांच भी की गई थी। पर इसके बाद भी हवाई अड्डे की स्थापना का सपना अधूरा रह गया। अब जाकर इस मंदिर पर काम शुरू होता नजर आ रहा है। जमीन की खोज और जांच जारी की जाएगी। जल्द ही भागलपुर स्मार्ट सिटी में हवाई अड्डे की स्थापना की जाएगी। जानकारी के मुताबिक 108 प्रस्ताव केवल मंत्रिमंडल की हुई बैठक में ही स्वीकृति मिली। भागालपुर पर हवाई अड्डे को भी स्वीतृति मिली।
Read More: नीतीश ने रखी मोदी के सामने यह खास डिमांड, बिहार में भी अच्छे दिन के आने का इंतज़ार होगा खत्म