India News Bihar( इंडिया न्यूज ) BiharTeacher Exam: आज यानी शुक्रवार 15 मार्च से बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा होने जा रही है। बता दें कि ये एग्जाम बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से ली जी रही है। शिक्षकों की खाली पदों को भरने के लिए राज्य के 415 केंद्रों समेत 26 जिलों में परीक्षा ली जाएगी। बता दें कि ये एग्जाम दो पाली में ली जाएगी। पहली पाली सुबह के 9.30 बजे से दोपहर के 12 बजे तक, वहीं दूसरी पाली दोपहर के 2.30 बजे से शाम के 5 बजे तक। इस एग्जाम से कुल 87,709 खाली पदों को भरना है।
BPSC की तरफ से दावा किया गया है कि बाकी अन्य परीक्षा की अपेक्षा में तीसरे चरण की एग्जाम में ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। जिसने भी धांधली किया उसे तुरंत पकड़ा जाएगा। सभी एग्जाम केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहां AI कैमरे का इंजाम किया गया है। अगर आप किसी भी तरह का मूवमेंट करते हैं तो बीपीएससी कंट्रोल रूम को इसका सिग्नल तुरंत मिल जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों के मूवमेंट पर भी नजर रखी जाएगी।
BPSC के सचिव रवि भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थी का एग्जाम से ढाई घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने वाले का प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा एग्जाम सेंटर की हर जानकारी पल-पल बीपीएससी कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी। धांधली की कोई भी गुंजाईश नही है। अगर कोई भी व्यक्ति दूसरे के बदले एग्जाम देगा उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा।
Also Read: कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम; जानें बिहार में क्या है नया दाम