India News ( इंडिया न्यूज) BPSC News: बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल और प्रधान शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। एग्जाम के इच्छुक उम्मीदवार 11 तारीख से अप्लाई कर सकते हैं।
बीपीएससी की तरफ से माध्यामिक स्कूलों में प्रिंसीपल और प्रधान शिक्षकों की भर्ती का फॉर्म जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम के इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च से दो अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6061 और प्रधान शिक्षकों के 40,247 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
बता दें कि प्रधान शिक्षकों की इस भर्ती में 10081 के पद अनराक्षतित वर्ग के लिए, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 4028 पद, अनूसूचित जाति के लिए 8041 पद, नूसूचित जनजाति के लिए 808 पद, पिछड़े वर्ग के लिए 7245 पद और अति पिछड़े वर्ग के लिए 10056 पद हैं। वहीं शिक्षकों को जो सैलरी दी जाएगी वो 30,500 रुपये है। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा।
बता दें कि पहले पार्ट में जिन सबजेक्ट का एग्जाम लिया जाएगा, वो कुल 150 अंक का होगा। इस परीक्षा के लिए शिक्षकों को 2.30 घंटो का वक्त दिया जाएगा। बीपीएससी की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में कोई भी भाग ले सकता है। बस शर्त ये है कि उसके पास सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में न्यूनतम आठ सालों का एक्सप्रीयंस हो। वहीं उसकी उम्र 24 अगस्त तक 58 साल हो।
Also Read: महागठबंधन को एक और झटका, NDA में शामिल हुई विधायक नीतू कुमारी