India News (इंडिया न्यूज़) Bribe Case: बिहार के भागलपुर से एक खबर सामने आ रही है जिसमें एक घूसखोर को अदालत के द्वारा 10 साल की सजा सुनाई गई ।इसके साथ ही अदालत में उसे 50000 का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया आरोपी एक राजस्व अधिकारी है जिसमें दाखिल खारिज के लिए 10 हजार की रिश्वत की मांगी थी और रंगे हाथ पकड़ा गया, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी का नाम कैलाश राजा बताया जा रहा है जिसे 50 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। आपको बता दे की इस सजा को सुनाते वक्त आरोपी को तीन धाराओं में दोषी करार किया है।
Read More: Indian Railway: रेल विभाव की विशेष तैयारी, अब कावरियों की यात्रा बनेगी सुखद
जानकारी के मुताबिक खगड़िया में नौकरी करने वाला कैलाश रजक एक गांव के निवासी संदीप कुमार के भाई को जमीन के दाखिले को खारिज करवाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था जिसमें 10 हजार रुपए की मांग सामने रखी। पर आरोपी रेंज हाथ पकड़ा गया, विभाग में मौजूद निगरानी विभाग के लोगों ने मामला जांच और रंगे हाथ कैलाश को धर लिया। पुलिस को सूचित करने के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद उसकी कोर्ट में पेशी की गई और अदालत ने सजा सुनाई। 13 लोगों की गवाही हाजिर की है थी।
Read More: Attack: शादी करने से किया इंकार तो महिला ने प्रेमी का कर दिया हाल बेहाल