India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bridge collapsed in Bihar: बिहार में एक सप्ताह में तीसरा पुल ढह गया है। इस बार यह घटना मोतिहारी में हुई है। यहां 2 करोड़ रुपये की लागत से 50 फीट का पुल बन रहा था, जो ढह गया। इससे पहले अररिया और सीवान में भी पुल गिर चुके हैं।
बिहार में लगातारव पुल गिरने का मामला सामने आ रहा है। बता दें कि यहां एक सप्ताह के अंदर तीसरा पुल गिर गया है। ये घटना मोतीहारी में हुई है। बता दें कि इससे पहले सीवान और अररीया में भी पुल गिर चुके हैं। पुल की अनुमानित लागत लगभग 2 करोड़ रुपये थी।
जानकारी के मुताबिक, इस बार पुल गिरने की घटना पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड के चैनपुर स्टेशन के एप्रोच रोड पर हुई है। यहां 2 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण हो रहा था। पुल की ढलाई का काम हो चुका था। इस पुल की लंबाई करीब 50 फीट थी।
आपको बता दें कि कल बिहार के सीवान में पुल गिरने की घटना हुई थी। यहां महाराजगंज-दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की सीमा को जोड़ने वाला पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया। लोगों ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि बिना किसी बारिश के पुल कमजोर होकर ढह गया। इस बार न तो आंधी आई और न ही बारिश, फिर भी महाराजगंज क्षेत्र के पटेढ़ी-गरौली को जोड़ने वाली नहर पर बना पुल ढह गया।
Also Read: Bihar Accident: तेज रफ्तार कार ने मारी ट्रक को जबरदस्त टक्कर, 3 की मौत