India News Bihar ( इंडिया न्यूज) BSEB 10th Result 2024 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से मैट्रीक का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। खबर की मानें तक इस हफ्ते के अंत तक 10वीं क्लास का परिणाम आ सकता है। जो भी छात्र मैट्रीक की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वो इसकी ऑफिशियल वेवसाइट पर जाकर biharboardonline.bihar.gov.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बाकी वेबसाइट पर भी परिणाम देखने की सुविधा दी जा रही है।
बिहार बोर्ड की ओर से 15 फरवरी से परीक्षा शुरू की गई थी और ये 23 फरवरी को समाप्त हुई थी। बता दें कि इस बार के एग्जाम में कुल 16.4 लाख छात्र शामिल हुए थे। बीएसईबी ने मैट्रीक की परीक्षा दो सेशनों में 1,548 केंद्रों पर आयोजित किया था। जिसमे पहला सेशन सुबह के 9.30 से दोपहर के 12:45 तक। वहीं दूसरी पाली दोपहर के 2 बजे से शाम के 5:15 तक आयोजित की गई थी।
1. biharboardonline.bihar.gov.in
2. result.biharboardonline.com
3. secondary.biharboardonline.com
4. Bihar Board 10th Result 2024
1. इसके लिए सबसे पहले आप digilocker.gov.in प जाएं, आप DigiLocker ऐप भी खोल सकते हैं
2. फिर यहां बिहार बोर्ड के रिजल्ट पर जाएं और क्लास 10वीं के विकल्प को चुनें
3. इससे जरूरी डिटेल वहां दर्ज करें
4. फिर आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
Also Read: Holi Special Train: बिहार से जाना है मुंबई-दिल्ली–हैदराबाद-कोलकाता? यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट
Also Read: Bihar Weather: बिहार में बढ़ेगी गर्मी, इतना जाएगा तापमान, कब होगी बारिश?