India News (इंडिया न्यूज़), By- Election: बिहार के सियासी माहौल में कुछ न कुछ नया देखने-सुनने को मिलता ही रहता है। हाल ही में बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीमा भारती से मुलाकात की थी जिसके बाद पप्पू यादव ने बीमा भारती के संबंध में कहा, “यह बीमा भारती का घर है, बेटी की तरह रह रही है, इस पर कोई रोक नहीं है।” यह बयान उन्होंने रविवार को दिया। दूसरी तरफ देखा जाए तो जल्द ही रुपौली में उपचुनाव होने जा रहा है। आपको बता दे की बीमा भारती आरजेडी का हिस्सा है। इस मामले कई सवाल उठ रहे है कि पप्पू उनके सपोर्ट में रहेंगे या नहीं।
Read More: NDPCL: बिजली विभाग में बड़ी गड़बड़ी, मजदूर को आया 31 लाख का बिल
आगे पप्पू यादें ने कहा क “निश्चित तौर पर हम सारे साथियों से बात कर रहे हैं. हम अपने सारे साथियों को पूरी भावना रख दी है. मैं दिल्ली से बात कर रहा हूं. दिल्ली से जो भी हमारे लिए निर्णय आएगा उसको हम रात आठ बजे तक शेयर जरूर करेंगे.” जिससे राज्य के राजनीतिक तापमान में तेजी आई। पप्पू यादव का यह कदम बिहार की राजनीति में बढ़ते प्रभाव और समर्थकों को दिखाने का एक प्रयास माना जा रहा है।पप्पू के द्वारा दिए गए बयान को आगामी चुनावों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण राजनीतिक चाल मान रहे हैं।