India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार की राजधानी पटना में लोगों ने एक कैब ड्राइवर पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करके हत्या कर दी। सीएबी ड्राइवर के साथ मौजूद उसके साथ ही को भी बेरहमी से लोगों ने मारा जिसकी हालत अभी काफी गंभीर बताई जा रही है। यह घटना फुलवारी शरीफ थाना का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान सुधीर कुमार (27) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई है। घटना के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी को इलाके में तैनात कर दिया गाया। जांच पड़ताल के दौरान मृतक के चाचा अशोक राम ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा सुधीर कुमार अपने एक दोस्त के साथ वापस पटना लौट रहा था जिस दौरान कुछ लोगों ने उनके ऊपर चोरी का झूठा आरोप लगाकर बेरहमी से पीट कर मार डाला।
Read More: मुजफ्फरपुर में कर्मचारी की बेरहमी से हत्या, पूर्वी चंपारण से हुई लाश बरामद
घटना के तुरंत बाद पुलिस के पहुंचते ही दोनों घायलों को अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी पर अफसोस अस्पताल पहुंचते ही सुधीर कुमार ने अपना दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ सुधीर के दोस्त सचिन का इलाज PMCH मैं चल रहा है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद उन्होंने बताया कि सचिन और सुधीर लालजी पंडित नामक एक व्यक्ति के पास गए थे जो गांजा की स्मगलिंग करता है। इस दौरान रेट को लेकर सुधीर और लालची के बीच वाद विवाद शुरू हो गया जिसके बाद लालजी के लोगों ने मिलकर सुधीर और सचिन की पिटाई कर दी। सारे ग्रामीण लाल जी की तरफ से खड़े थे। टी के बाद लोगों ने पुलिस को झूठी सूचना देकर मौके पर बुलाया की दो चोर पकड़े गए है। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने सचिन और सुधीर पर हमला किया था वह मौके सिर्फ फरार है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है और हमलावरों को पकड़ने की तैयारी में लग चुकी है।
Read More: बिहार के भीषण गर्मी से बचाव के लिए चुनावी प्रशासन ने जारी की सुविधा