India News (इंडिया न्यूज़), Buxar: बिहार के बक्सर जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। वही इस दुर्घटना में मिनी ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर से ट्रक के सामने के केबिन के परखच्चे उड़ गए। वही जेसीबी मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया।
यह भीषण सड़क हादसा बक्सर-पटना नेशनल हाईवे 922 पर औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री मोड़ के पास हुआ है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुए ट्रक चालक की पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरिआव गाँव निवासी सरोज यादव,पिता- सुखारी यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चालक का दोनों पैर कई जगहों से टूट चुके है जिसे एम्बुलेंस की मदद से पहले सदर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि,चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
दुर्घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी मंझरिया गाँव निवासी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि लगभग साढ़े दस बजे के करीब जब वे अपने गाँव से बक्सर जा रहे थे तभी पड़री मोड़ के पास फोरलेन पर दो ट्रकों के बीच जोरदार भिंड़त हुई। जिसके बाद तुरंत वे घटनास्थल पर पहुँचे और सबसे पहले इसकी सूचना उन्होंने पुलिस और NHAI के को दी।
थोड़ी ही समय में पुलिस, एंबुलेंस और दर्जनों स्थानीय लोग मौके पर पहुँच कर राहत बचाव कार्य में जुट गए। जिसके बाद ट्रक के केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाया गया। संजीव सिंह ने कहा कि गाड़ी संख्या UP-31-T-6936 दलसागर की ओर से गलत लेन में आ रही थी वही इधर से तेज रफ्तार में अपने लेन मे ही जा रही गाड़ी संख्या UP-60-BT-0351 के साथ आमने सामने की टक्कर हो गई। हालांकि, इस दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालको की जान बच गई है।
Also Read:
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…