India News Bihar (इंडिया न्यूज़), CBI Team Attacked: यूजीसी नेट का पर्चा लीक मामले की जांच करने नवादा पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया। ग्रामीणों ने जांच टीम को फर्जी बताकर हमला किया। घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना-कसियाडीह का है। इस मामले में रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 8 को नामजद और 150-200 लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार की है। पेपर लीक का तार जुड़ने से नवादा जिले के लोग शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी करने पहुंची सीबीआई और साथ में रही नवादा जिले की पुलिस टीम पर हमला किया गया। CBI टीम के वाहन चालक के साथ बुरी तरह मारपीट किया गया। मामले को लेकर टीम को लीड कर रहे सीबीआई के अफसर द्वारा रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शनिवार को लगभग 4 बजे सीबीआइ की टीम नवादा पुलिस बल के साथ मुरहेना के कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद व उनकी पत्नी बबिता देवी के घर की तलाशी लेकर वापस लौट रही थी। इस दौरान घरवालों एवं करीब 200-300 लोगों की भीड़ जमा हो गई और सिविल ड्रेस में रहे सीबीआई टीम को नकली बताकर घेर लिया।
हालांकि सीबीआइ के अफसरों द्वारा पहचान पत्र भी दिखाया गया। साथ ही नवादा नगर थाना की महिला सिपाही काजल कुमारी के द्वारा भी समझाने-बुझाने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ ने उनलोगों की एक न सुनी और बदतमीजी करने लगे।
Also Read- Bihar News: बहन को डरा धमका कर किया दुष्कर्म, फिर गर्भवती होने पर फरार, जानिए पूरा मामला
सीबीआई टीम द्वारा इसकी सूचना रजौली थाना की पुलिस को दी गई। रजौली थाना से पुलिस बल के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई। इस हमले में सीबीआइ टीम के वाहन चालक संजय सोनी जख्मी हो गए। वहीं एक अधिकारी का शर्ट फट गया। महिला सिपाही पर मुरहेना पंचायत के वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य मिथलेश प्रसाद द्वारा अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया और सीबीआइ के अफसरों को गालियां भी दी भी गई।
बताया जा रहा है कि यूजीसी नेट पेपर लीक मामले गिरफ्तार एक युवक की निशानदेही पर कसियाडीह की एक युवती की तलाश में सीबीआइ की टीम पहुंची थी। छापेमारी के दौरान सीबीआइ टीम ने दो मोबाइल के साथ कुछ बैंक पासबुक और यूजीसी नेट से सम्बंधित कुछ कागजात बरामद कर अपने साथ ले गई है। हालांकि, नवादा पुलिस द्वारा बताया गया है कि दो मोबाइल फोन जब्त कर सीबीआइ की टीम अपने साथ ले गई है।
Also Read- Cyber Crime: बिहार पुलिस ने 4 साइबर ठगों दबोचा, गरीब लोगों के द्वारा कर रहे थे करोड़ों की ठगी
इस मामले में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि सीबीआई एवं पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एक लड़की समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद की पुत्री राधा कुमारी उर्फ मधु, श्रवण कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार, चुनचुन प्रसाद के पुत्र ललन कुमार एवं राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है। सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…