होम / Chhapra News: ड्यूटी पर सोते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल, कार्यवाही के साथ वेतन पर रोक

Chhapra News: ड्यूटी पर सोते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल, कार्यवाही के साथ वेतन पर रोक

• LAST UPDATED : June 17, 2024

India न्यूज़ (इंडिया न्यूज़, Bihar: बिहार के छपरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें ड्यूटी के दौरान सोते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के सामने आते ही प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं और चारों पोलीकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही बैठाई गई है। इस घटना में पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया है और उनकी वेतन पर भी रोक लगा दी गई है। यह घटना तब की है जब रात की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने काम को नजरअंदाज कर सोते हुए पाए गए और मौका मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना को सामने लाने के बाद प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी तरह की लापरवाही को रिपोर्ट करें।

Read More: Mujaffarpur Crime: फेसबुक पर नौकरी का झांसा देकर महिलाओं के साथ करते थे यौन शोषण, 100 लड़कियों को बनाया बंधक

जाने पूरा मामला

वीडियो में साफ़-साफ़ दिख रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर घोड़े बेच कर सो रहे है। इस घटना को प्रशासन ने गंभीर लापरवाही बताई है। पुलिसकर्मियों की पहचान सुनिल प्रसाद, मशरख थाना, राधेश्याम प्रसाद, डोरीगंज थाना, अप्पु कुमार, तरैया थाना, मीनु देवी के रूप में हुई है। पुलिस प्रशासन का कहना है की ऐसी घटना पूरे पुलिस प्रशासन की छवि लगाने का कार्य करता है। पुलिस अधीक्षक ने यह आश्वासन दिया है की पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग ने अन्य पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

Read More: Bihar News: सेल्फी लेना पड़ गया महंगा, चार युवकों की नदी में डूबकर हुई मौत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox