Chirag Paswan: कभी फिल्मों किया काम, अब बिहार की राजनीति कैसे ‘लीड एक्टर’ बने चिराग
India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चीफ चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) बिहार में NDA के सीट बंटवारे के बाद अब हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बता दें, ये उनके पिता की परंपरागत सीट रही है, जहां से दिवंगत राम विलास पासवान 9 बार सासंद बने थे। अब उनके बेटे चिराग पासवान पिता की सीट से चुनाव लड़ेंगे। जानें फिल्मों के हीरो से राजनेता बने चिराग पासवान का सफर !
रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी के बेटे हैं चिराग
– चिराग, रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना के बेटे हैं। 2014 में वह जमुई लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर सांसद बने।
– 2011 में उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी ‘मिले ना मिले हम’। इस फिल्म के लिए चिराग का नामांकन ‘कल के सुपर स्टार’ कैटेगरी में स्टारडस्ट अवॉर्ड के लिए हुआ था।
– फिल्म चल नहीं पाई और चिराग के फिल्मी करियर का अंत भी इसी फिल्म के साथ हो गया।
बिहार की मौजूदा राजनीती में काफी सक्रिय हैं चिराग
– चिराग को बिहार की राजनीति में यह मुकाम, लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया नेता रामविलास पासवान का बेटा होने की वजह से मिला।
– इस समय चिराग बिहार की राजनीति के प्रभावशाली युवा नेताओं में शामिल हैं। वह न केवल अपनी पार्टी बल्कि एनडीए गठबंधन में भी अच्छी-खासी भूमिका में हैं।
– चिराग ने जब राजनीति में कदम रखा तो पिता रामविलास पासवान राजनीती में सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।
– उन्होंने उस वक्त राजनीति का दामन थामा और पार्टी के लिए नए सिरे से संभावनाएं तलाशने का काम शुरू किया।
– कहा जाता है कि पासवान को NDA में लाने का पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है।
– फिलहाल चिराग जिस तरह से बिहार की राजनीति में सक्रियता दिखा रहे हैं, उससे उनके भविष्य की राजनीतिक मकसद का पता चलता hai
इतनी है चिराग पासवान की कुल नेटवर्थ
कम्प्यूटर इंजीरियरिंग से बीटेक.. फिर फिल्मों में एक्टिंग के रास्ते राजनीति में एंट्री लेने वाले Chirag Paswan ने पिता राम विलास पासवान के निधन के बाद साल 2014 के जमुई बिहार से चुनाव जीता था और अब अपनी परंपरागत सीट हाजीपुर से ताल ठोक रहे हैं. संपत्ति की बात करें तो 2014 में चुनाव आयोग में जमा कराए गए हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 1.84 करोड़ रुपये है।
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…