India News ( इंडिया न्यूज) Chirag Paswan on PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का प्रचार अब थम चुका है। इसी बीच एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग शक्ति के विनाश की कल्पना करते हैं, सनातन को गाली देने वाले ये नहीं समझेंगें कि मेरे पीएम किस सोच से वहां जा रहे हैं। पीएम ध्यान लगा रहे हैं। देश की जनता को यह जानने का हक है कि प्रधानमंत्री कहां पर हैं।
चिराग पासवान ने आगे कहा इस बात पर राजनीति क्यों हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी ध्यान क्यों लगा रहे हैं। जब प्रधानमंत्री मोदी भाषण देते हैं तो आपको ऐतराज होता है। वो जब बिहार आते हैं तो आपको ऐतराज होता है। मैं उन्हीं का हनुमान हुं। मैं प्रभु श्री राम के चरणों में ध्यावन लगाने जा रहा हूं।
चिराग पासवान ने इस दौरान बिहार की सभी 40 लोकसभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा बिहार की सभी सीटों पर चुनाव प्रचार करने के बाद हमलोगों को अनुभव हुआ है कि लोगों को पीएम मोदी और हमारी सरकार पर यकीन है। यही सबसे बड़ी वजह है जो हमलोगों के विश्वास को मजबूत बनाता है। आने वाली 4 तारीख को हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि 2019 में लोग बोल रहे थे कि कोई लहर नहीं है। लेकिन हमने देखा कि 2014 के मुकाबले 2019 में बेहतर परिणाम आए। मोदी सरकार ने जनता के हित में कई सारी योजनाए चलाई। इसी को देखते जनता हमारे पक्ष में वोट करेगी।
Also Read: Bihar Heatwave: देशभर में भीषण गर्मी का कहर, बिहार में लू के कारण इतने लोगों ने गंवाई जान