होम / Chirag Paswan Speech: राहुल और अखिलेश को मिला चिराग से करारा जवाब

Chirag Paswan Speech: राहुल और अखिलेश को मिला चिराग से करारा जवाब

• LAST UPDATED : June 26, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव के परिणामो के बाद एक बार फिर ओम बिरला स्पीकर बन गए है। ओम बिरला को मोदी के सात-साथ राहुल और अखिलेश ने भी बधाई दी। पर बधाई के साथ ही अखिलेश और राहुल ने सरकार पर वार करने का मौका नहीं छोड़ा। इसी दौरान जब चिराग पासवान जिन्हे मोदी के हनुमान के तौर पर जाना जाता है की बोलने की बारी आई तो दोनों यूपी के लड़के उनके आगे टिक नहीं सके। बिना किसी के नाम को लिए और संभोधित किए बिना मोदी के हनुमान ने एक साथ ‘यूपी के दो लड़को’ को लपेट लिया। चिराग पासवान ने वहां मौजूद विपक्षियों को करारा जवाब दिया। दोनों नेताओं के द्वारा तीखे वार पर चिराग के जवाब की वह-वाही की जा रही है। चिराग ने आसान भासा में यह बात विपक्षियों के सामने रखी की यदी वे एक सही बर्ताव सत्ता पक्ष से उम्मीद करते है तो खुद का आचरण भी वैसा ही रखें। बोली और करनी में इतना फ़र्क़ रहना ठीक नहीं है।

Read More: Girl Video: बारिश में डांस रील बनाने गई लड़की, तभी गिरी तेज बिजली

जाने पूरा मामला

आगे चिराग ने कहा की चुनाव समाप्त हो चूका है। चुनावी जंग से लड़कर हम यहाँ आज खड़े है।तो मेरी सब सभी से यही आग्रह है की सब अपनी ज़िम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित रखें। इससे बेहतर स्वाभाव और भेंट हम देश को नहीं दे सकते। चिराग ने अपने पिता को भी याद किया और कहा की मेरे पिता रामविलास पासवान के विचार धाराओं को साथ लेके मई राजनीति में आगे बढ़ रहा हूँ, इस सफर में काफी कुछ सीखने और सीखने का मौका मिलेगा। चिराग ने अखिलेश और राहुल दोनों की तरफ इशारा करते हुए कहा की, अपनी-अपनी पार्टी की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं, जहां कानून व्यवस्था की हालत खराब है। राहुल को अपनी पार्टी की शाखा मजबूत करने की सलाह दी पर किसी का भी नाम लिए बिना इन सारी बातों को सामने रखा।

Read More: Car Accident: भीषण सड़क हादसे में पिता-बेटे की मौत, माँ की हालत गंभीर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox