India News ( इंडिया न्यूज ) CM Nitish 73rd Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 73 वां जन्मदिन है। वह पिछले 18 सालों से लगात सीएम के पद पर हैं। जब वो पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब राज्य की कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि कोर्ट ने भी कहा था कि मौजूदा हालात में यहां जंगलराज है। जब नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त किया तब उन्हें सुशासन बाबू के नाम से भी जाना जाने लगा। अब आइए जानके हैं कि करियर की शरूआत से उनका राजनीतिक सफर अबतक कैसा रहा…
2005 के चुनाव के दौरान जब नीतीश कुमार जंगल राज भगाने का नारा दे रहे थे तब उन्होंने राज्य में 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं 2005 के दूसरे चुनाव में पांच साल बाद इस सीटों का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया। उस वक्त बिहार की जनता ने नीतीश के नाम की मुहर लगाई और 243 सीटों में से JDU को 115 और बीजेपी को 91सीटों पर जीत दिलाई। उस समय 15 सालों तक बिहार पर राज करने वाली आरजेडी महज 22 सीटों पर सिमट गई। वहीं 2020 के इलेक्शन में नीतीश के मात्र 43 विधायक जीते। लेकिन फिर भी वो बिहार के सीएम हैं। एक तरफ 74 सीट जितने वाली बीजेपी और 75 सीट जीतने वाली आरजेडी बारी-बारी से समर्थन देकर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा रखी है।
बिहार के वर्तमान सीएम नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1991 को बख्तियारपुर में हुआ था। उन्होंने राजनीति में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। नालंदा जिले के बिगहा गांव के रहने वाले नीतीश कुमार ने 70 दशक के दौरान इंदिरा सरकार के विरूद्ध जयप्रकाश नारायण के जन अभियान में शामिल हुए थे। छात्र जीवन से शुरू हुआ उनका राजनीतिक करियर सीएम की कुर्सी पर आ पहुंचा। अब तक उनके नाम बिहार में सबसे ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है। वहीं इसके साथ ही सबसे ज्यादा शपथ लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। अबतक नीतीश कुमार ने 9 बार सीएम पद की शपथ ली है।
Also Read: Gaya Road Accident: गया में बोलेरो ने मां-बेटे को रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत