India News Bihar (इंडिया न्यूज), Coaching Centre: दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग संस्थान हादसे के बाद, पटना सहित पूरे बिहार में कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा जांच की जा रही है। इसी सिलसिले में चर्चित शिक्षक खान सर के कोचिंग संस्थान ‘जीएएस रिसर्च सेंटर’ पर भी कार्रवाई हुई है। पटना स्थित इस कोचिंग सेंटर पर तय मानकों के अनुरूप न पाए जाने के कारण, प्रशासन ने नोटिस देकर ताला लगा दिया है।
राजधानी पटना में जिला प्रशासन ने एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में विभिन्न कोचिंग संस्थानों की जांच की। खान सर की ‘जीएस क्लासेस’ और ‘ज्ञान विंदू’ कोचिंग सेंटरों में कई खामियां पाई गई, जैसे कि फायर NOC का अभाव और उचित रजिस्ट्रेशन की कमी। इस कार्रवाई के बाद खान सर के कोचिंग सेंटर को नोटिस देकर ताला लगा दिया गया है।
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच का आदेश जारी किया है। यह कदम छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारी और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को कोचिंग संस्थानों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं।
पटना के नया टोला से लेकर भिखना पहाड़ी तक लगभग 25 से 30 कोचिंग संस्थानों की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कई कोचिंग संस्थान चलाए जा रहे हैं, जहां आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा है। कुछ कोचिंग संस्थानों के पास फायर उपकरण तो हैं, लेकिन फायर एनओसी नहीं है। इसके अलावा, कई संस्थानों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है।