India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच होने वाली कई जनसभा में परियों के नेता अपनी भाषण में विपक्ष दल के नेताओं पर अपने शब्दों का वार करने से चूक नहीं रहे है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस बार किसी भी हालत में इंडिया गठबंधन का बना तो तय है उन्होंने कहा कि असल बात तो यह है कि गांधी परिवार से भाजपा डरती है क्योंकि 1989 से ही देश में गांधी परिवार से कोई प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बना लेकिन यह सोचकर बीजेपी वाले काफी डर कर जीते है। आगे अध्यक्ष खड़गे ने कहा की इस बार किसी भी हालत में मोदी का जितना संविधान के लिए ठीक नहीं होगा क्योंकि अगर वह जीत गए तो संविधान को बचाना नामुमकिन है। इसलिए यह देखा जा सकता है कि अपने संविधान की बचाव में देश के लोग खड़े हैं और लोकतंत्र और संविधान की संस्कृति को बचाने के लिए प्रधानमंत्री से लड़ने को तैयार है। अपने भाषण में खड़गे ने आगे यह भी कहा कि मोदी ने आज तक देश को बांटने के अलावा और कुछ नहीं किया है। लेकिन इस बार जनता सही सरकार चुनने के लिए बिल्कुल तैयार है उन्हें सही और गलत का फर्क साफ-साफ दिख रहा है और इस पर भाजपा के चंगुल में जनता फसने नहीं वाली है। जनता भाजपा के मंसूबे को अच्छी तरीके से भांप चुकी है। खड़गे ने यह भाषण पटना साहिब में हो रहे जनसभा में डॉक्टर अंशुल अभिजीत के लिए सभा संबोधित करते वक्त कहा।
Read More: