India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Congress RJD Seat Sharing: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर अब भी महागठबंधन में पेंच बरकरार है। कांग्रेस पूर्णिया सीट से पप्पू यादव को उतारने पर अड़ी हुई है। वहीं औरंगाबाद सीट पर भी कांगरेस अपनी दावेदारी जता रही है। जानकारी के मुताबित बुधावर यानी आज 27 मार्च को महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अहम फैसला आ सकता है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में अभी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। इसी क्रम में बीते मंगलवार 26 मार्च को बैठक की गई। जिसमें आरजेडी के तेजस्वी यादव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बैठक में सीटों के फंसे मामले को लेकर पार्टियों के बीच चर्चा की गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 27 मार्च को दिल्ली में मल्लिकार्जन खरगे के आवास पर एक बार फिर से आरजेडी और कांग्रेस के बीच बैठक हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में सीट बंटवारे पर मुहर भी लग सकती है। वहीं इसी क्रम में मंगलवार को भी बैठक की गई थी। जिसमें तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सीटों को लेकर सहमति बन गई है। बंटवारे का ऐलान पटना में किया जाएगा। आरजेडी कांग्रेस और लेफ्ट तीनों ही पार्टियां मिल कर इस बार का चुनाव लड़ने जा रही है।
Also Read: Lok sabha Election Bihar: टिकट कटने से नाराज हैं अश्विनी चौबे? लेंगे राजनीति से संन्यास!