होम / Cyber Fraud: बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Cyber Fraud: बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : June 28, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) Cyber Fraud: बिहार पुलिस को एक संगीन अपराध के खुलासे में बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है जो घर बैठे लोगों को ठगा करते थे। 96 में इस बात का भी पता चला है कि आरोपियों का कनेक्शन पाकिस्तान और सऊदी अरब से है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है जिससे उनके पूरे ज्ञान का पता लगाया जा सके। यह लोग सोशल मीडिया के थ्रू लोगों को अपना शिकार बनाते थे और उनसे कई पैसे ऐंठा करते थे। पुलिस को गुप्त सूचना बेतिया से मिली जिसके आधार पर अलग-अलग जगह से पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read More: Justice Served: 4 साल की लंबी लड़ाई के बाद पिता को मिला बेटी के मौत का इंसाफ

जाने पूरा मामला

जानकारी के हिसाब से पुलिस ने अभी तक इन तीनों आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद 13 और शातिर के समय साथ पाकिस्तानी नंबर और एक सऊदी अरब नंबर पर भी केस दर्ज कर दिया है। इस मामले की तहकीकात साइबर थाना की टीम निरंतर कर रही है। सभी साइबर अपराधियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि पुलिस की टीम छापेमारी के लिए तैयार रह सके। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 अलग-अलग बैंकों के पासबुक मोबाइल फोन और तीन चेक बूक बरामद किए है। आरोपियों की पहचान विकी संदीप और विजय के रूप में हुई है। हाल में जितने भी लोगों के साथ आरोपियों ने साइबर अपराध किया है उन सभी तक पहुंचाने की पुलिस कोशिश कर रही है और अन्य जान भी में भी पुलिस की टीम जुटी हुई है।

Read More: Court Decision: 38 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, आरोपी को मिली यह सजा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox