India News (इंडिया न्यूज़), Cyber Fraud: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमे एक साइबर फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है, मामले में एक जोड़ा पुलिस के हाथ लगा है। जानकारी के लिए आपको बता दे की इंहोने छह महीने में 5 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस के द्वारा छानबीन के दौरान एक और खुलासा हुआ है की इनका कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया की यह गिरोह कई फर्जी वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के माध्यम से लोगों को ठगता था। उन्होंने बैंक अकाउंट्स और व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए फिशिंग, फर्जी कॉल्स और मैसेज का इस्तेमाल किया। गिरोह के सदस्य खुद को बैंक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी या ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के प्रतिनिधि बताकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।
Read More: Contract Cancelled: महागठबंधन सरकार के दौरान दिए गए 826 में से 350 करोड़ के ठेके हुए रद्द
आपको बता दे की इस मामले में पटना पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की हैं और गिरोह के सदस्यों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी पता चला है कि इस गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं, वहां से आरोप को सहायता और प्रशिक्षण मिला करता था। इस मामले की तहकीकात में पुलिस अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से 16 ATM कार्ड, 8 हजार रूपए नकद, 6 मोइली और 6 सिम बरामद किए है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से कुछ सोने-चांदी के जेवर भी हिरासत में लिए गए है। इस मामले के लये पुलिस प्रशासन को पूरी मदद साइबर थाने से मिल रही है।
Read More: Sitamarhi Railway Station: स्टेशन परिसर पर सरकारी बसों का हो रहा है परिचालन, जाने पूरा मामला