India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के दरभंगा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां पर ऑपरेशन थिएटर में गर्मी के कारण 3 जूनियर डॉक्टर ही बेहोश हो गए। इस घटना से पूरे DMCH में हंगामा मच गया है। इस घटना से गुस्सा आए हुए सारे ग चिकित्सकों ने BMSICL के कार्यलय में जबरन ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।DMCH के छात्रों ने बोला कि ऑपरेशन थिएटर का एक खराब होने की वजह से गर्मी जेल नहीं सके जूनियर डॉक्टर जिस वजह से वह बेहोश हो गए। इतनी गर्मी में ऑपरेशन करना उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है।
Read More: Bihar Weather: भीषण लू के चपेट में बिहार, तापमान 60-65 तक हो रहा महसूस
DMCH के ऑपरेशन थिएटर में एक के काम नहीं करने की वजह से ऑपरेशन के दौरान तीन जूनियर डॉक्टर बेहोश हो गए। जसकरण नाराज हुए ग के चिकित्सकों ने जबरन नए सर्जरी भवन में लगे ताली को तोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया। आपको बता दे की अस्पताल की पुरानी सर्जरी बिल्डिंग में ऑपरेशन थिएटर स्थित है। सभी ग चिकित्सकों ने बड़ी-बड़ी से शिकायत की और व्यवस्था सही से ना होने पर क्रोध भी जाताया। सभी चिकित्सकों ने अपनी बात सामने रखते हुए कहा कि पुरानी सर्जरी बिल्डिंग में कई व्यवस्था पूरी तरीके से नहीं दी गई है जिस वजह से उन्हें मरीजों के इलाज करने में भी कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा और अधीक्षक डॉ अलका जानी भी व्यवस्था बदलने पर ऑपरेशन ठप्प करने की चेतावनी दी है।
Read More: Bihar News: फतुहा में अनन्या एक्सप्रेस पर पथराव, एक सप्ताह में तीसरी घटना