India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Darbhanga Fire News: हाल ही में पटना के एक होटल से आग लगने का मामला सामने आया था। अब एक बार फिर ऐसी ही घटना बिहार के दरभंगा से सामने आया है। जनकारी के मुताबिक पटाखें की चिंगारी ने घर को अपने आगोश में ले लिया। जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बहेड़ा थाना क्षेत्र के गाव में गुरूवार को एक शादी थी। तब इसी दौरान लड़की के दरबाजे पर बाराती पक्ष वाले आतिशबाजी करने लगे। इसी के चलते ये हादसा पेश आया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाराती पक्ष की तरफ से जब पटाखे फोड़े जाने लगे तो उसे चिंगारी से पंडाल में आग लई। जिसके बाद देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया। बारातियों को खाना इसी पंडाल में खिलाया जाना था। इस दौरान वहां रखे सिलेंडर में आग लग गई और वो भी ब्लास्ट हो गया। वहीं रखें डीजल में भी आग पकड़ने की वजह से तेज लपटें उठने लगी और ये आग पूरी तरह घर में फैल गई।
ग्रामीणों का कहना है कि बाराती द्वारा जब पटाखे छोड़े जा रहे थे, तब हमने मना किया। लेकिन उन्होंने हमारी बात को नजरअंदाज कर दिया और पटाखे फोड़ने लगे। जब तेज आग की लपटें उठने लगी तो, सभी दौड़कर आए। लेकिन यहां पानी का ज्यादा साधन न होने की वजह से हमलोग आग पर काबू नहीं कर पाए। आग पूरी तरह घर में फैल गई, जिसकी चपेट में आने से रामचंद्र पासवान के बेटे, पत्नी, बड़ी बेटी और बड़ी बेटी के तीन बच्चे की मौत हो गई।
Also Read: Bihar Accident: ट्रक और गाड़ी की खतरनाक टक्कर, 3 की मौत, कई घायल