India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: पटना राजधानी के लिए बड़ी सफलता मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक दोहरी मेट्रो सुरंग की खुदाई का काम इस महीने तक पूर्ण हो जाएगा। मार्च तक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग की खुदाई का काम पूरा किया गया और वहीं दूसरी तरफ अब दोहरी मेट्रो सुरंग की खुदाई का काम जारी है। पटना मेट्रो की सुविधा को देखते हुए मेट्रो के कॉरिडोर दो कि तहत लोगों के लिए मेट्रो में आने और जाने के लिए अलग-अलग सुरंग की खुदाई का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले साल मार्च अप्रैल तक में स्टेडियम से टनल तक बोरिंग मशीन l (TBM) के जरिए खुदाई का काम शुरू किया गया था। इस साल पहले सुरंग की लंबाई कम से कम डेढ़ किलोमीटर लंबी खुदाई की गई है वहीं दूसरी सुरंग की खुदाई इस महीने तक पूरी कर दी जाएगी जिसके साथ ही टीवीएम भी सुरंग से बाहर निकाल दी जाएगी। पदाधिकारी से बातचीत करने के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है कि अगले चरण तक पटना विश्वविद्यालय से पीएमसीएच तक करीबन ढ़ाई किलोमीटर लंबी मेट्रो सुरंग के काम पर अमल किया जायेगा। काम शुरू होने का समय जून के लगभग बताया जा रहा है, इसके बाद विश्वविद्यालय से निकले TBM को दोबारा लॉन्च किया जाएगा। अभी की बात करें तो गांधी मैदान से आगे आकाशवाणी तारक मेट्रो सुरंग की खुदाई जारी है जिसकी शुरुआत दिसंबर 2023 में ही कर दी गई थी। योर रूट आगे चलकर पटना जंक्शन के साथ जुड़ जाएगी।
Read More:
मेट्रो के कॉरिडोर 1 एवं कॉरिडोर 2 में खुदाई का काम जारी है पर अभी तक जंक्शन से चिड़ियाघर तक वाले रूट में कोई भी काम शुरु नहीं हुआ है। कॉरिडोर 1 से होते हुऐ दानापुर से RPC मोड़ के मध्य कार्य आरंभ है पर वहीं दूसरी तरफ़ भूमिगत रूट पर काम के शुरु होने का इंतज़ार है। सूत्रों से इसका कारण यह मालूम हुआ है की एजेंसी कायम की प्रक्रिया आरंभ नहीं ही पाई जिस वजह से काम के शुरु होने में विलम हो रहा है। टेंडर की ओर से प्रक्रिया होने पे जब एजेंसी को वर्क अवार्ड मिलेगा तभी जा कर TBM से मेट्रो में की खुदाई इस खंड पर आरंभ की जाएगी।
Read More: