India News Bihar (इंडिया न्यूज), Double Murder: डबल मर्डर का कोहराम थम नहीं रहा, अब रोहतास में सड़क किनारे दो युवकों की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। रोहतास में डबल मर्डर हुआ है। स्थानीय लोगो का कहना है की दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पुलिस की टीम पहुँच चुकी है और जांच कर रही है।
घटना बिक्रमगंज के धारूपुर गांव में नहर किनारे वाली सड़क के पास की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही बिक्रमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दो युवकों के शव कब्जे ले लिया। घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद हुई है। दोनों युवकों की पहचान नहीं हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है।
मौके से बरामद बाइक का नंबर BR44Q – 9473 है। हीरो स्प्लेंडर बाइक का नंबर बक्सर जिला का है। जो किसी महिला के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर मृतकों के पहचान की कोशिश कर रही है। घटना की सूचना पर बिक्रमगंज के SDPO कुमार संजय पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों युवकों को यहां पर लाकर मारा गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है फिलहाल मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।