होम / Drug Smuggler: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की ड्रग्स सहित स्मगलिंग करने वाली गाड़ी जब्त

Drug Smuggler: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की ड्रग्स सहित स्मगलिंग करने वाली गाड़ी जब्त

• LAST UPDATED : July 22, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler: सावन के महीने की शुरुआत होते ही धनबाद में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार, 22 जुलाई को धनबाद जिले के तीसरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से साढ़े 9 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान गांजा तस्कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया

सावन के महीने में गांजा की तस्करी में बढ़ोतरी देखी जाती है, जिसको लेकर तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस भी इस समय सतर्क रहती है और इस मामले में गहन जांच की जाती है। सिन्दरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में तीसरा थाना क्षेत्र के 6 नंबर लोडिंग पॉइंट के पास पुलिस ने जांच के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें:Bihar Politics: JDU पार्टी का नया बयान, विशेष राज्य की मांग पर कहा- ‘हम लोगों की ओर से…’ 

गाड़ी चालक फरार

जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि पिकअप वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। वाहन की तलाशी लेने पर चालक सीट के बगल से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जब्त किए गए गांजा की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है। पुलिस ने गांजा और वाहन को जब्त कर थाना लाया है।

वर्तमान में पुलिस मुख्य सरगना की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। तस्करी के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस बीच, पुलिस ने क्षेत्र में अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: Monsoon Session: आज से बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox