India News ( इंडिया न्यूज ) ED Action on RJD MLA: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी विधायकों की मुश्किलें बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार लालू परिवार की करीबी MLA किरण देवी के आवास पर ईडी की टीम द्वारा छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान वो और उनके पति अरूण यादव दोनो ही अपने घर पर मौजूद नही थे। बता दें कि ईडी की यह कार्रवाई भोजपुर जिले के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है।
प्रिवेंशन ऑफ मनीलान्ड्रिंग और लैंड फॉर जाब से जुड़े मामले में लालू के करीबी विधायकों की मुश्किलें बढ़ती जी रही है। इसी क्रम में ईडी की टीम द्वारा MLA किरण देवी के घर पर छापेमारी की गई है। बता दें कि छापेमारी के दौरान उनके आवास के बाहर केंद्रीय बल की भी तैनाती की गई है। मौजूदा विधायक के पति अरुण यादव भी पहले विधायक रह चुके हैं। वो लालू परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं।
बता दें कि इससे पहले जनवरी में किरण देवी के आवास पर CBI की टीम पहुंची थी और उन्हें नोटिस थमाया था। सु्त्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनी लैंड्रिंग से जुड़े मामलों में ईडी की पटना और दिल्ली की टीम किरन देवी के आवास पर छापेमारी करने के लिए पहुंची है।
Also Read: Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा चाचा झुक गए, मगर लालू….
Also Read: Paytm Crisis: Payment Bank के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, विजय शेखर ने बोर्ड की सदस्यता भी छोड़ी