India News(इंडिया न्यूज़), ED Raid in Bihar: 9 दिसम्बर यानि शनिवार को ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू कारोबारी सुभाष यादव के ठिकानों पर छापा मारा। ED ने यह कार्रवाई अवैध रेत व्यापार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है। ईडी की कार्रवाई में सुभाष यादव के ठिकाने से 2 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में निवेश संबंधी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आज हम आपको बताएंगे की पीछे एक साल में बिहार में किन – किन नेताओं के घर छापेमारी की गई है।
ED ने लालू की पार्टी विधायक किरण देवी के घर पर छापेमारी की। पटना में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की गई । सासाराम में एक चार साल का बच्चा कोरोना से संक्रमित हो गया। आनंद मोहन रिहाई मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की। नौकरी के बदले जमीन मामले की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।
बता दे, पूर्णिया में तेजस्वी की एस्कॉर्ट गाड़ी एक कार से टकरा गई। जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं 6 जवान घायल हो गये। पटना के IGIMS में मरीज के इलाज में लापरवाही को लेकर डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच जमकर हंगामा हुआ। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आरा में शादी की दावत के बाद 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर हो गई।
अररिया जिले के फारबिसगंज में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर छापेमारी की गयी, जहां से हथियार, कारतूस और ब्राउन शुगर बरामद किये गये। एसपी के निर्देश पर डीएसपी व थानेदार ने छापेमारी की. एक नाबालिग युवक को देशी पिस्तौल के साथ भी पकड़ा गया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने बिहार के गया जिले में महागठबंधन नेता के घर पर छापेमारी की। यह छापेमारी गया जिले में कई जगहों पर चल रही है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से पहुंची एनआईए की टीम ने गया के कोच और डेल्हा थाना क्षेत्र में छापेमारी की है। छापेमारी राजू जाट नाम के शख्स के घर पर हुई। राजू जाट कोच की पूर्व जिला परिषद सदस्य के पति हैं। उन्हें महागठबंधन से जुड़ा नेता भी बताया जाता है।
एनआईए की टीम ने सबसे पहले कोच थाने के कठौतिया गांव में राजू जाट के घर पर छापेमारी की। इसके बाद डेल्हा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध कॉलोनी स्थित उनके आवास पर भी छापेमारी की गयी। वहीं, क्या बरामदगी हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। राजू जाट कोच संख्या एक के पूर्व जिला परिषद सदस्य के पति हैं।
कल यानी शनिवार को ईडी ने लालू यादव के करीबी कारोबारी और राजद नेता सुभाष यादव के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी के अधिकारी दानापुर के तकियापर स्थित सुभाष यादव के घर, सगुना मोड़ स्थित मां मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर बिस्किट फैक्ट्री मोड़ स्थित वाटर प्लांट, शाहपुर थाना अंतर्गत कार्यालय समेत अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
ईडी ने सुभाष के ठिकाने से 2 करोड़ रुपये कैश बरामद किया था। इसके अलावा निवेश और जमीन से जुड़े दस्तावेज और कागजात भी बरामद किये गये। आपको बता दे, साल 2018 में आयकर विभाग की टीम ने पटना, दिल्ली और धनबाद में छापेमारी की थी। आपको बता दें कि सुभाष यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में झारखंड के चतरा से राजद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:-
Bihar MLC Election: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा, जानें क्या है वजह
Luwak Coffee: बिल्ली के मल से बनी कॉफी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश