India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून से शुरू हो गया है। सभी मतदान केदो में भीषण गर्मी से बचने के लिए मतदाताओं और तैनात अधिकारियों के लिए उच्च सुविधाओं की तैयारी की गई है। शनिवार सुबह 7:00 से मतदान आरंभ हुआ। चुनावी प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि मुसलमान के लिए सुबह और शाम को ज्यादा तादाद में निकले। भरी दोपहरी में घर से बाहर निकलने से बचे। सभी मतदान केदो में शीतल पेय जल की सुविधा कराई गई है और साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए अन्य सुविधा जारी की गई है। हीट वेव से बचने के लिए मतदाताओं से अभी किया गया था मत देने के लिए आते समय फूल स्लीव कपड़े ही पहने, गमछा रखना न भूले और समय अनुसार हर 20 मिनट में पानी पीते रहे।
Read More: बेगूसराय में सोने के कारोबारी की दिन दहाड़े हत्या, बदमाशों ने मारी 5 गोली
जानकारी के मुताबिक IGIMS के मनीष मंडल ने लोगों को सलाह देते हुए कहां है कि इतनी गर्मी बिहार में पहले कभी नहीं देखी गई। इसका असर सेहत पर काफी बड़ा पड़ सकता है जिसके लिए लोगों को अपना ध्यान स्वयं रखना पहले सीखना पड़ेगा। डॉक्टर ने सभी मतदाताओं को इस बात की सलाह दी है कि घर से बाहर निकलते समय जरूरत अनुसार पानी पीकर ही निकले और अपने सर को ढक कर ही निकले धूप के डायरेक्टर कांटेक्ट में आने से बच्चे और हो सके तो अपने चेहरे को भी ढक कर बाहर निकला करे। इससे हीट स्ट्रोक से बचने में सहायता मिलेगी। BP और शुगर की दवा समय अनुसार ले।
Read More: Patna Electricity: रेटिंग में बिहार की बिजली कंपनियों ने लगाई छलांग, मिला ये ग्रेड