होम / चुनावी प्रशासन ने जारी किए नए नियम जाने क्या है सरकारी आदेश

चुनावी प्रशासन ने जारी किए नए नियम जाने क्या है सरकारी आदेश

• LAST UPDATED : June 3, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के बाद हर किसी को 4 जून का बेसब्री से इंतजार है पर चुनावी प्रशासन के द्वारा कुछ बदलाव किए गए हैं जिनका लोगों को पालन करना होगा। नेताओं के जीत हासिल करने के बाद आमतौर पर उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाला जाता है पर अब इस प्रक्रिया पर प्रशासन ने पूरी तरह से रोक लगा दिया है। प्रशासन का इस निर्णय को लेने के पीछे एकमात्र कारण यह है कि ऐसे जुलूस के निकाले जाने पर आम लोगों के जीवन पर असर पड़ता है। चुनावी प्रशासन के इस निर्णय को लागू करने के पीछे जनजीवन के जीवन को सामान्य रखे जाने की कोशिश है। जानकारी के मुताबिक इस निर्णय पर पूर्णिया जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी निर्वाचन और अभ्यार्थियों को सूचना दी गई है कि नतीजे के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Read More: JDU के पोलिंग एजेंट की बेरहमी से पीटकर की हत्या, चुनावी रंजीशों से जुड़ा था मामला

जाने पूरी प्रक्रिया

इस निर्णय के लागू होने के बाद भी अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया या किसी भी तरह का जुलूस या समाज में कुछ ऐसी बातें फैलाने की कोशिश की जिससे चुनावी प्रशासन के लिए गए फैसले पर सवाल उठे, उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय को लेने से पहले पदाधिकारियों की एक अहम बैठक हुई थी।इस निर्णय के पीछे होने वाली बैठक में जिला पदाधिकारी के तरफ से सभी मौजूदा अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ता को चुनाव आयोग से संबंधित निर्देश दिए गए, साथ ही साथ मतगणना से संबंधित होने वाली तैयारियों की जानकारी भी दी गई। सभी मौजूद अभ्यार्थियों और निर्वाचन को यह निर्देश दिया गया कि मतगणना को लेकर पूरे जिला में धारा 144 और साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू किया गया है। सारे जिले में सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी सख्त रहेगी। पुलिस कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त संख्या भी तैनात किए जाएंगे।

Read More:  Cucumber Benefits: गर्मियों में खीरा खाना सेहत के लिए बेहद लाभदायक, जानें हैरान करने वाले फायदे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox