India News (इंडिया न्यूज़), Electricity Bill: बिहार के बिजली विभाग से एक बड़ी गड़बड़ी होने की खबर सामने आई है। गड़बड़ी की खबर बिजली के बिलों से जुड़ी है। जानकारी के मुताबिक राघोपुर के रहने वाले शिवाजी साह को पौने आठ लाख का बिल आया वही दूसरी तरफ सामरा पंचायत की एक महिला फुला देवी के घर 31 लाख का बिजली बिल आया। इस मामले से सभी लोग काफी परेशान हो रहे हैं उनका कहना है कि वे मामूली से किस है और कनेक्शन ग्रामीण तक रखते है। जिनके भी घर इस भरी मात्रा में बिल आया है वह सभी गंभीर रूप से चिंतित है। शिवाजी ने बताया कि यह पहली बार हुआ होगा कि उनके घर 8 लाख का बिल आया है। हर तरफ लोगों में इस बात की संभावना जताई है कि बिजली विभाग में चीज सही रूप से नहीं चलाई जा रही है।
Read More: Politics: सियासी माहौल का रुख बदला, JDU की लवली आनंद के बयान पर RJD भड़की
सारे मामलों पर बिजली विभाग में बोला है कि उनका डिपार्टमेंट में मामल की जांच कर रहा है जल्दी गड़बड़ी पकड़ में आने की संभावना है जैसे ही असल बात का पता चलेगा तुरंत लोगों तक सही बिल पहुंचाया जाएगा। इतना ही नहीं बिजली की आपूर्ति बंद होने की भी काफी शिकायत आ रही है। शिवाजी के घर बिजली क्या पूर्ति बंद कर देंगे इसके बाद उन्होंने पता लगाया तो उन्हें बताया गया कि उनका 8 लाख का बिल आया है, जबकि उन्होंने कुछ समय पहले ही मीटर के बदलाव की थी। कुल 96455 यूनिट बिजली खपत बताई जा रही है। बिजली विभाग निरंतर सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है।
Read More: Bihar Weather: राजधानी में हुई झमाझम बारिश, इन जिलों में मानसून का भारी असर