India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर और रोहतास में गुरुवार को आयोजित किए गए सभा में प्रत्याशियों को संबोधित करने के लिए उपस्थित थे सभा के दौरान नीतीश कुमार ने अपने विपक्ष दलों के नेताओं पर जमकर शब्दों से हमला किया। अपने भाषण में उन्होंने तेजस्वी के द्वारा रोजगार देने की बात पर भी जवाब दिया कि बीते 15 सालों में कितनी बेरोजगारी मिटी है और कितना रोज़गार मिला है यह तो सबको पता है। सुबह को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के साथ रहकर काम करने में विकास की गति काफी तेजी से आगे बढ़ी है। सीएम का निशान सीधा आरजेडी और कांग्रेस पर था। आगे मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के द्वारा उपलब्धियों को बनाते हुए राजद के जंगल राज की बात भी की। मुकेश कुमार बिहार के विकास पर कहां की अब बिहार न 15 साल और ना ही 10 साल पहले जैसा रहा है। बिहार ने अपने नए चेहरे को सामने रखकर विकास की तरफ कई कदम बढ़ाए है।
नीतीश कुमार ने सभा में आगे कहा कि हम एक विकास की गति में चलना शुरू कर चुके हैं और अगर अब वापस कदम इंडी की तरफ मुड़ा तो बिहार का वही 2005 वाला चेहरा सामने आ जाएगा और स्थिति फिर वही बन जाएंगे।
आगे नीतीश कुमार ने बिहार के इतिहास को याद करते हुए बताया कि 8 लाख लोगों को रोजगार मिलाया और दो लाख लोगों को भी नौकरी दे जाएंगे आरक्षण के दौरान सभी वर्गों को हिस्सेदारी मिली। गरीबों के खाते में दो-दो लाख रुपए भी डाले जाएंगे। सभा में विदेश कुमार ने भाजपा के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पक्ष में मतदान के लिए अपील की।
Read More: