India News Bihar ( इंडिया न्यूज)Weather Updates: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न राज्यों में बारिश और लू का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, आगामी 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के हिस्सों में भीषण हीटवेव की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। वहीँ, कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में 4 अप्रैल को हीटवेव की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है, जबकि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलग-अलग स्थानों में भी हीटवेव की स्थिति का अनुभव हो सकता है। इस अवधि के दौरान बिहार में जोरदार हीटवेव की संभावना है।
Also Read: Bihar Bijli Bill: बिजली विभाग का अजब कारनामा, भेजा 37 लाख का बिल
वहीँ, मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक तेज धूप के कारण यहाँ दिन का तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले दिनों में पटना का अधिकतम तापमान बढ़ेगा। आईएमडी के मुताबिक इस पूरे हफ्ते पटना का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करे तो यह 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
बता दें, बिहार में अप्रैल के पहले सप्ताह से ही भीषण गर्मी शुरू हो गयी है। मौसम विभाग ने बताया है कि मौजूदा समय में राजधानी पटना समेत कई जिलों का तापमान 35 डिग्री के आसपास है। कुछ दिनों में पटना का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. बढ़ती गर्मी के कारण पटनावासियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विहग के अनुसार, आगामी 10 अप्रैल से भीषण लू चलने की आशंका है।
Also Read: Sushil Kumar Modi News: सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर, एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी