होम / युवक को ज़िंदा जलाकर की हत्या अभी तक नहीं हुई FIR दर्ज

युवक को ज़िंदा जलाकर की हत्या अभी तक नहीं हुई FIR दर्ज

• LAST UPDATED : May 10, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के नवादा से घटना सामने आई है जिसमें एक युवक को भयंकर रूप से पिता और फिर उसके बाइक के सेमत उस पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया गया। यह घटना कौवाकौल में स्थित जंगल में हुई है जब एक बाइक पर सवार युवक को पांच बदमाशों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे फिर उसकी बाइक पर और उसका पेट्रोल छिड़क कर उसे ज़िंदा जला दिया। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल जारी है। पर अभी तक है पीछे का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है मृतक की पहचान डूमरझारा के रहने वाले सोमर साव के बेटे मुकेश कुमार (30) के रूप में हुई है। इस घटना के पीछे के कारण को सामने लाने के लिए छानबीन पुलिस कर रही ह। जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि डूमर जा रहा के रानीगदर में किसी तालाब का निर्माण हो रहा है जिसमें सोमर साव यानी मृतक के पिता अपनी ट्रैक्टर से मिट्टी ढोने का काम करते है। बुधवार को मुकेश कुमार अपने छोटे भाई छोटू साव के साथ बाइक पर ट्रैक्टर के लिए डीजल लाने जा रहा था तभी जंगल में घात लगाए बैठे पहले से हम पांच बदमाशों में उसे आते देखा और उसे पर जमकर हमला बोल दिया। मुकेश को जबरदस्ती बाइक से उतारा और उसकी पिटाई करने के बाद मुकेश और उसके बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया।

पुलिस ने नहीं की FIR दर्ज

जब गुंडे मुकेश पर हमला कर रहे थे तब मौका देखकर मुकेश का छोटा भाई छोटू साहब घटनास्थल से भाग कर अपने गांव जाकर लोगों को इस बात की सूचना दी। पर जब तक छोटू गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तब तक मुकेश की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बिना देर किए इस घटना की सूचना कौवाकोल थाना में फोन करके भी पर वहां के पुलिस वालों ने यह कहकर इंकार कर दिया कि यह मामला झारखंड का है तो FIR भी वहीं दर्ज होगी। वे लोग इसमें कोई मदद नहीं कर सकते। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था पर फिर भी जैसे तैसे होश संभालते हुए परीजन झारखंड, लोकाय और घुटिया की पुलिस को इस घटना की सूचना दी पर हैरान की बात यह कि वहां के पुलिस वालों ने भी FIR दर्ज करने से मना कर दिया यह कहकर कि यह घटना कौवाकोल सीमा के अंदर आता है इसलिए वह इसमें कोई मदद नहीं कर सकते। यह सुन कर परिजन वापस थाने गए और वहां पुलिस के सामने विनती की कि वह उनकी FIR दर्ज कर ले पर फिर से पुलिस ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि यह घटना उनके सीमा के बाहर है। विवश होकर परिजन बेटे की शव के साथ दो पुलिस थानों के बीच चक्कर काटने के लिए मजबूर हो रहे हैं। नवादा झारखंड और जमुई के पुलिस इस घटना की जांच में लगी है, पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया है की घटना कहीं की भी हो जांच जल्द से जल्द शुरू की जाएगी जांच पड़ताल में घटनास्थल से पुलिस को अक्षरा की कुछ बोतल बरामद हुई है पर एक भी कारण ऐसा सामने नहीं आया है जिससे बात की पुष्टि की जा सके कि हम लोगों ने मुकेश पर हमला क्यों किया पुलिस ने आश्वासन देते हुए यह बात रखी है। सामने कि वे जल्दी कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे और सच्चाई तक पहुंचेंगे तब तक पुलिस इस घटना पर कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर रही है।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox