होम / Fire Accident: भीषण हादसा! एटीएम में लगी आग, लाखों रुपए के नुकसान की आशंका

Fire Accident: भीषण हादसा! एटीएम में लगी आग, लाखों रुपए के नुकसान की आशंका

• LAST UPDATED : July 23, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Fire Accident: मंगलवार की सुबह पटना के सिपारा इलाके में स्थित एसबीआई के एटीएम में अचानक आग लग गई, जिसने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक और मंदिर जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि एसबीआई के एटीएम में धुंआ और आग की लपटें उठ रही हैं। इस घटना की सूचना तुरंत बेऊर थाने को दी गई।

यह है पूरा मामला

बेऊर थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जल्दी ही मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक एटीएम मशीन पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: “भीख मांगने की मानसिकता…”, विशेष दर्जे की मांग खारिज होने पर आरसीपी सिंह का बयान

आग की वजह से एटीएम के अंदर रखे गए रुपए की स्थिति का आकलन अब भी नहीं हो पाया है। पुलिस और बैंक अधिकारियों के अनुसार, नुकसान की सही जानकारी तभी मिल सकेगी जब एटीएम को खोलकर अंदर की स्थिति देखी जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एसबीआई का एटीएम एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है, और इसके पास ही इंडियन ऑयल का डिपो भी है। यदि आग की लपटें और तेज होतीं, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन फायर ब्रिगेड के एक्शन से एक बड़ा संकट टल गया। इस घटना में सिर्फ एटीएम मशीन को नुकसान हुआ है, आसपास के घरों और अन्य संपत्तियों को कोई हानि नहीं पहुंची है।

बैंक अधिकारी कर रहे नुकसान की जांच

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। बेऊर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। बैंक अधिकारियों की मदद से नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही घटना की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें: Special State Status: बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा, केंद्र सरकार ने 5 पॉइंट में बताया

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox