होम / औरंगाबाद के पंचायत में हुई गोलीबारी, दो लोग ज़ख्मी

औरंगाबाद के पंचायत में हुई गोलीबारी, दो लोग ज़ख्मी

• LAST UPDATED : May 6, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के औरंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बारुण थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में पंचायत की सभा के दौरान गोलीबारी व मारपीट हुई पूरी जानकारी के मुताबिक दो पक्षों के बीच की किसी मुद्दे पर वाद विवाद चल रहा था जिसे लेकर लोगों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी और साथ ही गोली भी चलाई। सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। लोगों से पूछताछ करने के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि ज़ख्मियों में से एक जख्मी पर गोली चलाई गई थी वहीं दूसरे के ऊपर लाठी डंडे से वार किया गया था। इस घटना को अंजाम रविवार की दोपहर को हुआ था जब गांव में पंचायती बैठी थी।

पंचों के समक्ष किया बवाल

पूरी खबर के मुताबिक रविवार को सिमरा गांव में पंचायती बैठी थी जिसमें एक विवाद के निपटारे को लेकर बात चल रही थी जिसके दौरान लोगों के बीच में मारपीट वाद-विवाद को लेकर शुरू हो गई जो गोलीबारी तक पहुंच गई और इसी गोलीबारी के वजह से दो लोग घायल हो गए दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान उक्त गांव के रहने वाले शिव पासवान के बेटे कन्हाई पासवान और स्वर्गीय गुप्तेश्वर पासवान के बेटे रविंद्र पासवान के नाम से हुई है। दोनों के घायल होते ही लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल में दाखिला दिलवाया।

Read More: 

आखिर क्या था असल मामला

घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया और पूछताछ के दौरान एक जख्मी जिनका नाम रविंद्र पासवान बताया गया है उन्होंने अपना बयान देते हुए इस बात को सामने रखा की वह रोहतास की डीहरी में नौकरी करते है जहां उनका एक घर है और उनकी पत्नी घर में अकेले रहती है। पूरी बात बताते हुए उन्होंने आगे यह बताया कि उनका एक पड़ोसी उनके घर में चोरी करने की नीयत से उनके घर में घुसने की कोशिश की, पड़ोसी ने दीवार फनकार खिड़की के जरिए घर में प्रवेश करने का प्रयास किया जिस वक्त उनकी पत्नी घर में सो रही थी घर में घुसने की आवाज से उनकी पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि पड़ोसी उनके घर में जबरन घुस आया है जिसे देखते ही वह सीखने चिल्लाने लगी और लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश करने लगी डर के मारे पड़ोसी ने महिला को धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा पर महिला निशा हंस दिखाते हुए कदम पीछे नहीं लिया और जोर-जोर से चीखने लगी ताकि लोग आकर मदद कर सके। इस वजह से पड़ोसी घबरा गया और वहां से अपने घर की तरफ भाग गया।

आरोपी पर चप्पल मारने का दिया आदेश

इस मुद्दे पर रविवार को पंचायती बैठी जिसमें पूरे गांव की पंचायत इकट्ठा हुई और पंचों ने इस बात का फैसला यह लिया कि परदा द्वारा आरोपी चप्पल से मारकर उसे सज़ा दी जाएगी। पांचों का फैसला सुनते ही जब महिला चप्पल मारने के लिए आरोपी की तरफ बढ़ी उसी वक्त वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस बात का विरोध करते हुए अपना कदम आगे बढ़ाया और इसी वाद विवाद में मारपीट शुरू हो गई। जहां दो पक्ष मौजूद थे वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने पांचों की बात को अनसुना किया और पंचों के सामने ही उन्होंने मारपीट भी शुरू की वही साथ ही साथ लाठी डंडे का भी इस्तेमाल किया। मारपीट के दौरान अफरा तफरी इतनी बढ़ गई की गोलीबारी तक बात पहुंच गई और किसी ने पिस्तौल से हमला बोल दिया।

Read More: 

हमले में दो ज़ख्मी

वहां के मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद उन्होंने यह बताया कि लोगों ने महिला के पति वह उसके घर वालों पर भी हमला किया इन सब के बीच में वहां लोगों के बीच काफी भगदड़ मच गई थी माहौल नियंत्रण से बाहर हो गया था आरोपी के पक्ष से किसी ने फायरिंग की जिसमें दो लोग जख्मी हो गए और उसमें से एक महिला का पतिही था। हमले में महिला के चचेरे ससुर को भी छोटे आई और हमला करते ही आरोपी के पक्ष के लोग घटनास्थल से तुरंत फरार हो गए उनके फरार होते ही लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिला दिलाया। ग्रामीणों ने परिजनों की मदद की और साथ ही उनके उपचार के जल्दी शुरू करने की विनती डॉक्टर से की। बारुण के स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने ज़ख्मियों को तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया। आगे की बातचीत के दौरान बारुण के थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने सूत्रों को यह खबर दी कि इस पूरे मामले की तकदीर पुलिस कर रही है। पंचायत से भी पूछताछ की जाएगी और जिन्होंने हमला किया है उनकी भी जांच पड़ताल जारी है।

By- Anjali Singh

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox