India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: तीसरे फेस के चुनाव की तैयारी मे इस बार 54 उम्मीदवार आयेंगे नज़र, कुल संख्या नए वोटर्स की पहली बार 14 लाख से परे गई है। 7 मई की तारीख उम्मीदवारों को अपनी किस्मत का खास खयाल रखना होगा। बिहार से लगभग 98,60,397 मतदाता आपने हिस्से का वोट देने आयेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के थर्ड फेस की तारीख 7 मई है, समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है निश्चित है। इस तीसरी चरण में बिहार की 5 सीटों पर चुनाव होगा। 5 मई यानी रविवार के शाम को ही चुनाव हेतु प्रचार कर दिए जायेगा। मतदान शांतिपूर्वक हो उसको ध्यान चुनाव आयोगियों ने भरपूर रखा है।
इस बार थर्ड फेस के दौरान 54 उम्मीदवार चुनाव का हिस्सा बनेंगे। उमकीदवारों में 3 प्रत्याशी महिला है। जानकारी के मुताबिक संख्या के 19 प्रत्याशी स्वतंत्र है वहीं दूसरी ओर 21 प्रत्याशी छोटे दल के है। बड़ी पार्टियों में लगभग 14 प्रत्याशी है जिसमे से कुछ 3 जेडीयू और 1 भाजपा की तरफ से है, 1 कांग्रेस से, 3 आरजेडी से और बहुजन से 5 प्रत्याशी के मध्य तुलना का माहोल है।
Read More:
पूरे पांच लोकसभा क्षेत्र में 98 लाख से ऊपर मतदाता वोट देंगे जिसमे से करीबन 50 लाख से ऊपर पुरुष मतदाता है और लगभग 40 लाख से ऊपर महिला मतदाता। अन्य जेंडर से मतदाताओं की संख्या करीबन 300 है। दिलचस्प बात यह है की 100 वर्षीय के ऊपर मतदाताओं की संख्या भी कम नहीं है, लगभग 2000 से ऊपर है। सभी मतदताओं को मुमकिन सुविधाएं मिले इसका ध्यान चुनावी आयेगी रख रहे है। मधेपुरा से सबसे अधिक मतदाता इस बार अपना मत देंगे। पूरे लोकसभा में सबसे अधिक संख्या इस बार मधेपुरा से है वहीं दूसरी तरफ सबसे कम खगड़िया की ओर से है।
तीसरे फेस में मतदान केंद्र की संख्या कुल 9848 है। जिनके ग्रामीण और डेहरी क्षेत्र भी शामिल है। चलंत मतदान केंद्र की संख्या 13 है जिनमे सुपौल, झंझारपुर, अररिया, खगड़िया और मधेपुरा शामिल है। हर केंद्र में शनिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया की जायेगी इस बात को सुनिश्चित चुनाव विभाग ने की है।
By- Anjali Singh
Read More: