India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के छपरा में मतदान के बाद हो गए इसे को लेकर काफी नेताओं ने टिप्पणी की है। कोई रोहिणी आचार्य से जवाब मांग रहा है तो कोई उन्हें सहानुभूति दे रहा है। किसी का कहना है की चुनाव के दौरान ऐसे हिंसो का होना राजनीति का नाम खराब करना ह, तो किसी ने एक दूसरे पर ही उंगली उठाकर अपने मन की बात रखी। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने तन करते हुए कहा कि पहले खुद माहौल बिगड़ा और फिर खुद शिकायत लेकर आ गए। हनुमान जी ने सीधे शब्दों में रोहिणी आचार्य पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि पहले गोलीबारी करवाओ फिर घड़ियाली आंसू बहाओ। मांझी ने आगे कहा कि राजनीति चलानी है और देश का भला करना है तो यह दोहरा चरित्र काम नहीं करेगा। हनुमान जयंती के शब्दों में यह भी कहा कि पहले खुद राजद के दो लोगों को भड़काया गोलीबारी करवाई उसके बाद झूठ मुठ के आंसू बा रहे हैं।
आगे मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से रोहिणी आचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर हनुमान जी ने अपनी सोशल मीडिया पर दोस्त भी शेयर किया है। जहां उन्होंने ये बात कही है की खुद हंगामा करवा के तोहमत जताया जा रहा है। ऐसी हरकतों पर कानूनी कार्रवाई होनी ही चहिए जिससे कानून की शक्ति का इन्हें अंदाज़ा लगे।
Read More: