India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार की राजधानी से दर्दनाक खबर सामने आ रही है जिसमें एक ही परिवार के चार बच्चों की गंगा नदी में डूब कर मौत हो गई। बच्चों के परिजनों के बीच मातम का कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो चुका है। यह घटना इलाके बाढ़ का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे अपने घर वालों के साथ गंगा घाट पर खेलने कूदने गए थे, जिसके बाद सभी बच्चों ने नदी में नहाने का सोच और नदी की तरफ चल पड़े। नहाने के दौरान बच्चों को गहराई का अंदाजा नहीं लग सका और वह किनारे से दूर चले गए। नहाते दौरान एक बच्चा पानी में डूबने लगा। आवाज सुनकर तीन और बच्चे उनकी मदद के लिए नदी की गहराई की तरफ बढ़े पर अफसोस वह उन्हें बचा नहीं सके और सभी बारी-बारी से गंगा नदी में डूब गए। राजस्थानी लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को कुछ समय में पुलिस की टीम और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सभी बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई जिसके बाद इस बात का पता लगा कि सभी बच्चे एक ही परिवार के थे बच्चों का मां गंगा नदी के पास खेलने का था जिसके लिए सभी बच्चे अपने परिवार के साथ गंगा नदी पर आए थे। खेलते समय एक बच्चे को नदी में जाकर नहाने का मन हुआ पर नहाते नहाते हुए पानी में डूबने लगा जैसे बचाने के लिए तीन और बच्चे नदी की गहराई की तरफ चल दिए पर अफसोस चारों बच्चों में से कोई बच नहीं सका।
Read More: