India News (इंडिया न्यूज़), Bihar : बिहार के मधुबनी से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जिसमें एक दामाद ने अपने ही घर के लोगों को मौत के घाट भी रहने से उतार दिया यह घटना यह घटना शनिवार की है जबकि युवक ने अपनी सास पत्नी और बच्चों को बेरहमी से मार डाला इस सामूहिक हत्याकांड के पीछे लोगों ने हड़कंप मचा दी है यह बात आंख की तरह पूरी इलाके में फैल गई है मामले की जानकारी मिलते ही लोगों ने भी इकट्ठा कर ली और तुरंत ही थाने पुलिस को सूचना दी। घटना झंझारपुर में अपने ससुराल आए एक युवक ने द्वार की गई है। सबसे दिल दहला देने वाली बात यह है कि आरोपी ने अपने बच्चों तक को नहीं छोड़ा जिसमें उसकी एक 6 महीने की अच्छी और 4 साल की बेटी। लोगों से बात करने के बाद यह जानकारी सामने आई है कि आरोपी व्यावहारिक रूप से सनकी किस्म का इंसान था जॉइन दिन अपने घर में हंगामा करता था और इन दिनों अपने ससुराल झंझारपुर के गोधनपुर गांव में रह रहा था बीते दिन अपनी पत्नी से किसी बात पर जमकर बहस की थी। पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
Read More:
मौके पर पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने जानकारी दी, इस बात को सामने रखा कि एक साथ चार लोगों को बेराहमी से युवक ने मार दिया। घटना को अंजाम देते हैं यारों की मौके से फरार हो गया। जानकारी के हत्या अनाज घटने वाले जनता से की गई है। पुलिस की जांच पड़ताल में उन्हें इस बात की शंका है कि इस हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी सबूत इकट्ठा करने बुलाया गया है। आरोपी के बारे में पूछताछ करने के बाद यह बात सामने आएगी वह कभी गुस्सैल व्यवहार का था और हर वक्त नशे में धुत रहता था।
By- Anjali Singh
Read More: