होम / Gas Connection: सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी हो जाएगी बंद, जल्द कराएं E-KYC

Gas Connection: सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी हो जाएगी बंद, जल्द कराएं E-KYC

• LAST UPDATED : August 2, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gas Connection: यदि आपने रसोई गैस का कनेक्शन ले रखा है और अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब है कि यदि आप ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे, तो आपकी सब्सिडी रुक जाएगी। आप अपनी गैस एजेंसी पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ई-केवाईसी जरुरी

ई-केवाईसी करवाना अब पेट्रोलियम कंपनियों की नई नीति का हिस्सा है, और इससे उन सभी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जो सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पहले ही अभियान चलाकर उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाई जा चुकी है, और अब सामान्य उपभोक्ताओं के लिए भी यह प्रक्रिया लागू की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar Eligibility Test: शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए होगी पात्रता परीक्षा

इसके साथ ही, भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को प्रति माह 500 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। बिहार सर्किल द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को यह राशि साल भर मिलेगी।

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर है, जबकि परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी। सभी बोर्डों के छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: आज झमाझम बारिश की एंट्री, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox