India News(इंडिया न्यूज़), Gaya News: आज के सोशल मीडिया के दौर में देश के किसी भी कोने में कोई भी घटना होती है तो लोगों तक पहुंच जाती है। इसके पीछे की वजह है सोशल मीडिया का होना। एक ऐसा ही अनोखा मामला बिहार के गया (Gaya News) से सामने आ रहा है। जहाँ दिन के उजाले में आर्मी का एयरक्राफ्ट खेत में गिर गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रही है। इस दौरान इस पर दो ट्रेनिंग पायल सवार थे। दोनों को मामूली चोटें आई हैं।
दरअसल, विमान के पंखे में खराबी आ गई और अचानक पंखा चलना बंद हो गया, जिसके कारण विमान खेत में जा गिरा। दोनों ट्रेनिंग पायलट सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद सेना के जवान पहुंचे और विमान को अपने साथ ले गए। आपको बता दें कि गया में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी है जहां सेना के जवानों को विमान से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। यह विमान 200 से 400 फीट की ऊंचाई पर उड़ता है।
इससे पहले भी साल 2022 में एक विमान ट्रेनिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण खेत में गिर गया था। विमान गिरने के बाद स्थानीय लोग खेतों की ओर भागे। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जहां विमान को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे और बूढ़ी महिलाएं जमा हो गईं। बच्चे विमान में बैठकर फोटो खिंचवाते भी दिखे। इस घटना को लेकर सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Also Read –
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…