India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के गया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक नाबालिक अपने दोस्त के साथ पढ़ने के लिए घर से तो निकली पर वहां पहुंची नहीं ना ही अपने घर वापस लौटी। दिनदहाड़े छात्र का ऐसे गायब हो जाना इलाके में सनसनी फैल चुका है। लोग काफी चिंतित है और कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं। जांच के दौरान बताया जा रहा है कि छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। पढ़ने के लिए निकलने के बाद जब देर तक वापस घर नहीं लौटी तो घर वालों को चिंता सताए आसपास के लोगों को बताने के बाद लोग बच्ची को ढूंढने के लिए इलाके में इधर-उधर निकल पड़े। काफी देर होने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। चौका देने वाली बात तब सामने आई जब घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर बच्ची का बैग और जूता मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस भी हर जगह तैनात हो गई। परिजन इलाके के आसपास के लोगों के साथ काफी देर तक बच्ची को ढूंढने की कोशिश करती रही। घरवालों की चिंता के मारे हालत काफी ज्यादा खराब है।
बच्चों की मां से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बेटी दसवीं की छात्रा है और कभी-कभी अपने दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडीज के लिए वह जाया करती थी। बीते मंगलवार को फिर से अपने दोस्तों के साथ पढ़ने के लिए वो घर से निकली थी। पर काफी देर उसके वापस ना लौट के बाद हमें चिंता हुई और हम लोग उसकी खोज में निकल पड़े। पुलिस की मदद से 10 किलोमीटर आगे जाकर उसका बैग और चप्पल मिला। आगे बच्चे के चाचा से बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि मेरी भतीजी पढ़ाई में होनहार है दोपहर के लगभग 2:30 बजे अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई करने के लिए घर से निकली थी पर शाम 6:00 बजे तक वापस नहीं आई। इसके बाद हमने पुलिस को भी इसकी सूचना दी। थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह से बात करने के दौरान उन्होंने बताया है कि जांच पड़ताल में पुलिस की टीम जुटी हुई है सुराग के तौर पर बच्ची का बैग और चप्पल बरामद हुआ है घर से 10 किलोमीटर दूर। यह संकेत किसी अपराध के होने का दे रहा है। आगे थाना अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पुलिस पूरी तरीके से जांच पड़ताल में लगी हुई है जल्द ही बच्ची को ढूंढ निकालेंगे।
Read More: