India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें महिलाओं का एक समूह पुलिस के हिरासत में आया है। महिलाओं का यह झुंड बच्चा चोरी के मामले में शामिल है। इस गिरोह के पर्दाफाश पर काफी बच्चों को पुलिस ने उनके चंगुल से बाहर निकाला है। यह बच्चों को चुरा कर भारी दाम में दूसरों के हाथ बेचने का काम करती है। यह घटना जिला के कोढ़ा थाना का है, जहां महिलाओं के समूह का पर्दाफाश हुआ। थाने में सभी महिलाओं से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी गई है।
महिलाओं से पूछताछ करने के बाद एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी कोई औलाद नहीं है, जिस वजह से उसे बच्चों की चाहत होती थी। इसलिए उसने एक लाख रुपए देकर बच्चा चोरी के गिरोह में शामिल होकर बच्चे को खरीद लिया। पुलिस सभी महिलाओं से अलग-अलग पूछताछ कर रही है और सबके बयानों की एक कड़ी जोड़कर कार्रवाई में जुट गई है। SDPO धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले पर कहा की कोढा थाना को गुप्त सूत्रों के द्वारा इस बात की सूचना मिली थी की इलाके से डेढ़ साल के बच्चे की चोरी हुई है। जिस पर पुलिस तुरंत सतर्क हो गई और अलग-अलग जगह अपने कर्मियों को तैनात कर दिया। आगे महिलाओं ने बताया कि इस गैंग में सिर्फ महिलाएं ही शामिल है कोई भी मर्द नहीं है। उनका किसी भी मर्द को अपने समूह में शामिल ना करने का एकमात्र कारण यह है कि वह किसी के भी सामने वे शक के दायरे में आने से बच जाती है, और इसी तरह आसानी से बच्चों को चुराना उनके लिए कोई मुश्किल की बात नहीं होती। जिस दौरान पुलिस ने महिलाओं को अपने गिरफ्त में लिया उसी दौरान एक बच्चे को सही सलामत उनके चंगुल से बचा लिया गया आई उसकी मां तक पहुंचाया गया। मां से पूछने के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगी थी जब अचानक उनका बच्चा गायब हो गया था। पुलिस सभी महिलाओं से पूछताछ जारी रखें हुई है।
Read More: