होम / 200 से अधिक छात्रों से पुलिस कर रही पूछताछ, TRE परीक्षा से जुड़ा है मामला

200 से अधिक छात्रों से पुलिस कर रही पूछताछ, TRE परीक्षा से जुड़ा है मामला

• LAST UPDATED : March 15, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज़),Hazaribagh News: हजारीबाग एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। पेलावल थाना अंतर्गत कोहिनूर होटल में लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों को होटल में प्रशासन ने रोका है। बताया जाता है कि ये सभी छात्र बिहार मे आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। तभी हजारीबाग पुलिस को इस बात की भनक लगी है। प्रशासन ने दो गाड़ी में विद्यार्थियों को रोका है। कुछ गाड़ी को नगवां टोल प्लाजा के पास रोका गया है। उनसे गोपनीय जगह में पूछताछ की जारी है।

क्या है मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में शुक्रवार को हो रहे TRE परीक्षा से जुड़े लोग हैं। इस लोगों के पास से एडमिट कार्ड और अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। सबसे अहम बात यह है कि इनमें से किसी के परीक्षार्थियों के पास उनका मोबाइल नहीं है। इन छात्रों से सदर एसडीपीओ पूछताछ भी कर रहे हैं।

बोलने से बच रहे अधिकारी

यह मामला काफी संवेदनशील बताया जा रहा है। इस कारण भी पदाधिकारी कहने से बच रहे हैं। जो इनपुट्स मिले हैं उसे आधार पर यह कहा जाता है सकता है कि पूरा मामला बीएससी TRE परीक्षा री परीक्षा से जुड़ा हुआ है। सुरक्षा के दृष्टिकोण टीटीसे अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। ब्रज वाहन भी होटल के बाहर खड़ी है। किसी भी व्यक्ति को होटल में जाने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox