India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: औरंगाबाद से खबर सामने आ रही है जहां पर स्कूल एमडीएम के लगभग 90 बच्चों की तबीयत एक साथ खराब जांच पड़ताल के बाद परिजनों का यह कहना है कि स्कूल के खान-पान में खराबी है। बच्चों की तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद जांच करते दौरान स्कूल के खाने के बर्तनों में मरी हुई छिपकली बराबर हुई। परिजनों ने यहां तक बोला है कि बच्चों के लिए हालत खराब खाना खाने से ही हुई है। शुक्रवार को लगभग मिड डे मील खाने के बाद बड़ी तादाद में बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत सामने रखी। मामला इतना गंभीर हो गया कि सभी बच्चों को शिक्षकों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सभी बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया गया जिसके बाद सभी बच्चों के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई।
बच्चों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में जारी कर दिया गया है जिसके बाद उनकी हालत में सुधार देखा जा सकता है। इलाज के आगे स्तर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य केंद्र ने बच्चों के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। खाने में छिपकली का मिलने से पुलिस ने इस बात पर एक्शन लेने की बात कही है। डॉक्टर लगातार बच्चों की सेहत पर नजर रखे हुए है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि वह एक बार पूरे स्कूल को फिर से जानेंगे और आइंदा ऐसी हरकत होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read More: